गुरुवार, 23 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. golden temple sevadar dies
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (07:36 IST)

स्वर्ण मंदिर में दर्दनाक हादसा, सेवादार की आटा गूंथने वाली मशीन से मौत

अमृतसर। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मंगलवार को सामुदायिक रसोई में आटा गूंथने वाली मशीन से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के एक सेवादार की मौत हो गई।
 
एसजीपीसी के एक पदाधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब भाई बलराज सिंह सामुदायिक रसोई में काम कर रहे थे और तभी उनका हाथ मशीन में फंस गया और वह मशीन में खिंचे चले गए जिससे उनकी मौत हो गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि सेवादार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। कुछ घंटों के लिए लंगर सेवा प्रभावित रही।
 
एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भाई बलराज सिंह की दुखद मौत एसजीपीसी परिवार के लिए एक बड़ा झटका है।