बॉयफ्रेंड को लेकर 2 लड़कियां भिड़ गईं आपस में, सरे बाजार हुई उठापटक
रांची। झारखंड के सरायकेला जिले के चांडिल बाजार में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। यहां के बीच बाजार में दो युवतियां जमकर आपस में भिड़ गईं। युवतियों की लड़ाई को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और इस वाकये को लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में कैद कर लिया कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
यहां के चांडिल बाजार मुख्य सड़क किनारे एक दुकान के सामने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर दो युवतियां आपस में उठापटक करने लगीं। काफी देर बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान लोगों ने इस घटना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही युवक और युवतियां वहां से चले गए थे। हालांकि अब तक पता नहीं चल सका है कि ये युवक और युवतियां कौन थे और कहां से आए थे? लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार सभी चांडिल बाजार क्षेत्र के रहने वाले हैं।