शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Commendable step of Indore Police
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (20:38 IST)

इंदौर पुलिस का सराहनीय कदम, तेज बारिश में फंसे बुजुर्ग को पहुंचाया घर

इंदौर पुलिस का सराहनीय कदम, तेज बारिश में फंसे बुजुर्ग को पहुंचाया घर - Commendable step of Indore Police
इंदौर। शहर के विजय नगर क्षेत्र में तेज बारिश में फंसे 80 वर्षीय एक बुजुर्ग की पुलिस डायल-100 टीम ने सहायता कर उन्‍हें सकुशल घर पहुंचाया। बुजुर्ग व्यक्ति तेज बारिश में भीग रहे थे और चल नहीं पा रहे थे। पुलिस के इस कदम की बुजुर्ग व्यक्ति एवं उनके परिजनों ने प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।

शहर के विजय नगर क्षेत्र में एक बुजुर्ग बारिश में भीग रहे थे और चल नहीं पा रहे थे। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 पर प्राप्त हुई तो उसे तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। बाद में पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर बुजुर्ग को एफआरव्ही वाहन में बैठाकर उनके घर पहुंचाया।

शहर में अचानक तेज बारिश के कारण बुजुर्ग पानी में फंस गए थे। बारिश में ज्‍यादा भीगने के कारण वे ठिठुर रहे थे और चल नहीं पा रहे थे, साथ ही उनके पास मोबाइल, फोन आदि भी नहीं था। इस बीच वहां से गुजर रहे एक छात्र ने डायल-100 को कॉल कर मदद मांगी थी।