शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोना फिर हुआ सस्‍ता, जानिए क्‍या रहे भाव...
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (18:06 IST)

सोना फिर हुआ सस्‍ता, जानिए क्‍या रहे भाव...

Delhi bullion market | सोना फिर हुआ सस्‍ता, जानिए क्‍या रहे भाव...
नई दिल्ली। आज सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई। दोपहर बाद यह 325 रुपए की गिरावट के साथ 46347 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि सुबह के सत्र में इसने 46,191 रुपए का न्यूनतम और 46,439 रुपए का उच्चतम स्तर छू लिया था।

खबरों के अनुसार, अगर फेड रिजर्व का रुख अनुकूल नहीं रहता है तो इससे सोने की चमक फीकी पड़ सकती है। डॉलर इंडेक्स करीब एक महीने के उच्‍च स्तर पर है, जिससे सोने की कीमतें प्रभावित हुई हैं। अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।

पिछले साल अगस्त में सोने की दिल्ली सर्राफा बाजार में कीमत 57008 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सोने की कीमत में तेज उछाल दर्ज किया गया था। 
ये भी पढ़ें
दिव्यांगों को घर-घर जाकर कोरोना वैक्‍सीन लगाएगी सरकार