कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का बड़ा बयान, पंजाब में कलह से पाकिस्तान खुश
चंडीगढ़। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पंजाब कांग्रेस में जारी कलह पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पंजाब में कलह से पाकिस्तान खुश है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर की बात सही साबित हो रही है।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पंजाब के एक सांसद के रूप में वे पंजाब में होने वाली घटनाओं से बेहद व्यथित हैं। पंजाब में शांति बड़ी मुश्किल से आई है। 25 हजार लोगों ने 1980 से 1995 के बीच उग्रवाद के दौरान पंजाब में शांति वापस लाने के लिए खुद को बलिदान कर दिया। इनमें से ज्यादातर कांग्रेसी थे।
लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि कुछ लोगों को किरकिरी कराने की आदत होती है। उन्होंने संदेह जताया कि ऐसे लग रहा है कि सिद्धू के इस्तीफे के पीछे किसी पार्टी द्वारा काम किया जा रहा है।
उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें इस मसले (सिद्धू और अमरिंदर विवाद) को सुलझाने का जिम्मा दिया गया था, उनको पंजाब की समझ ही नहीं थी।