शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sidhu resigns as Punjab Cong chief; told you so… he is not a stable man, Amarinder says
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (17:10 IST)

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर अमरिंदर सिंह, मैंने तो कहा था- सिद्धू स्थिर आदमी नहीं

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर अमरिंदर सिंह, मैंने तो कहा था- सिद्धू स्थिर आदमी नहीं - Sidhu resigns as Punjab Cong chief; told you so… he is not a stable man, Amarinder says
नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद मंगलवार को पार्टी नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि सिद्धू स्थिर व्यक्ति नहीं हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने आपसे कहा था... वह स्थिर व्यक्ति नहीं हैं और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए वह उपयुक्त नहीं है। दूसरी ओर अकाली दल के नेता और पंजाब पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने सिद्धू के इस कदम पर कहा कि वे मिसगाइडेड मिसाइल हैं। इधर सिद्धू का बयान आया है कि वे कांग्रेस के लिए काम करते रहेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने मंगलवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह पंजाब को लेकर समझौता नहीं कर सकते। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह कांग्रेस के लिए काम करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार का विवादों से रहा है पुराना नाता