गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. E auction of 11 accounts by SBI
Written By
Last Updated : रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (17:20 IST)

SBI 11 खातों की ई-नीलामी करेगा, 466 करोड़ की वसूली के लिए बनाया प्लान

SBI 11 खातों की ई-नीलामी करेगा, 466 करोड़ की वसूली के लिए बनाया प्लान - E auction of 11 accounts by SBI
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 11 ऋण खातों की ई-नीलामी करने का फैसला किया है। इसक माध्यम से 466.49 करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी। बैंक ने इन वित्तीय संपत्तियों को 12 अक्टूबर को दिखाया और नीलामी सात नवंबर को होगी।
 
नीलामी के लिए जारी नोटिस में कहा गया है कि नियामीय दिशानिर्देशों के तहत बैंक की संशोधित नीति के अनुसार 11 ऋण खातों को संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी)-बैंकों-गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और वित्तीय संस्थानों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।
 
जिन प्रमुख गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) वाले खातों की नीलामी की जानी है उनमें भाटिया ग्लोबल ट्रेडिंग (बीजीटीएल) शामिल है। इस फर्म पर बैंक का 177.02 करोड़ रुपए है। इसके अलावा भाटिया कोक एंड एनर्जी लि. (104.15 करोड़ रुपए), भाटिया कोल वॉशरीज (12.58 करोड़ रुपए) और एशियन नैचुरल रिसोर्सेज (इंडिया) लि. (2.18 करोड़ रुपए) के खाते भी इसमें नीलामी की सूची में शामिल हैं।
 
महाराष्ट्र स्टील्स प्राइवेट लि. (40.51 करोड़ रुपए), अंशुल स्टील लि. (37.70 करोड़ रुपए) और विधाता मेटल्स (36.98 करोड रुपए) के बकायों को भी बैंक नीलाम करने जा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
POK में आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, 35 आतंकी ढेर, पाकिस्तान के तोपखाने भी तबाह