SBI का त्योहारी धमाका, सस्ते होंगे Home, Auto और Personal Laon
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को त्योहारों की सौगात देते हुए सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) को 0.10 प्रतिशत कम करने की घोषणा की। बैंक के इस कदम से होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन समेत सभी लोन सस्ते होंगे।
बैंक ने कहा कि संशोधित दरें 10 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। हालांकि बैंक ने स्पष्ट किया कि यह कटौती रेपो दर से जुड़े ऋण पर प्रभावी नहीं होगी।
बैंक ने इस साल एमसीएलआर में यह छठी कटौती की है। इस कटौती के बाद एक साल के ऋण का एलसीएलआर कम होकर 8.05 प्रतिशत पर आ गया है।
उल्लेखनीय है कि बैंकों द्वारा MCLR बढ़ाए या घटाए जाने का असर उन ग्राहकों पर भी पड़ता है, जिन्होंने अप्रैल 2016 के बाद लोन लिया हो।