अमेरिकी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम की भारतीय शोध शाखा ने एक ऐसी प्रौद्योगिकी का विकास किया है, जिसके जरिये उपयोगकर्ता वेब से बात कर सकेंगे और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर वायस साइट्स का निर्माण कर सकेंगे।
आईबीएम इंडिया रिसर्च लेबोरेटरी एसोसिएट के निदेशक मनीष गुप्ता ने कहा कि लोग वेब से बातचीत कर सकेंगे और वेब उसका जवाब देगा। पर्सनल कंप्यूटर के विपरीत यह मोबाइल फोन पर काम करेगा, जहाँ लोग अपनी वायस साइट्स खोल सकते हैं।
इस प्रौद्योगिकी के लिए आईबीएम ने नया प्रोटोकाल-हायपर स्पीच ट्रांसफर प्रोटोकॉल काल (एचएसटीपी) का विकास किया है, जो हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल (एचटीटीपी) के समतुल्य है।