गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Pakistani militant killed in encounter in JKs Baramulla
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 जून 2022 (23:55 IST)

Sopore Encounter : सुरक्षाबलों ने बारामूला में 1 आतंकवादी को किया ढेर, लश्कर ए तोइबा से जुड़े थे कनेक्शन

Sopore Encounter : सुरक्षाबलों ने बारामूला में 1 आतंकवादी को किया ढेर, लश्कर ए तोइबा से जुड़े थे कनेक्शन - Pakistani militant killed in encounter in JKs Baramulla
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया जबकि 3 आतंकवादी मौके से भाग गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर के जालूर इलाके के पानीपुरा जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
 
उन्होंने कहा कि वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया और जवाबी कार्रवाई की गई। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया।
 
उन्होंने ट्विटर पर कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा था, मारा गया। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। दो एफटी और एक स्थानीय आतंकवादी घेराबंदी से भाग निकले। तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें
Weather Alert : उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 दिन रहेगा 'लू' का प्रकोप, IMD ने जताया अनुमान