शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. There will be an outbreak of Loo in North West India for the next 3 days
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जून 2022 (00:00 IST)

Weather Alert : उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 दिन रहेगा 'लू' का प्रकोप, IMD ने जताया अनुमान

Weather Alert : उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 दिन रहेगा 'लू' का प्रकोप, IMD ने जताया अनुमान - There will be an outbreak of Loo in North West India for the next 3 days
नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से चल रही शुष्क और गर्म पछुआ हवाओं की वजह से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार तक 'लू' चलना जारी रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को यह कहा।

देश में उत्तर प्रदेश के बांदा और फतेहगढ़ सबसे गर्म स्थान रहे, जहां अधिकतम तापमान क्रमशः 46.8 डिग्री सेल्सियस और 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा अधिकतम 46.3 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि मध्य प्रदेश के खजुराहो और नौगांव में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बृहस्पतिवार तक पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली में लू चलने का अनुमान है।

मौसम कार्यालय ने अगले दो दिनों के लिए ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और उत्तर झारखंड में लू चलने का अनुमान जताया है।

दक्षिण-पश्चिम मानसून 29 मई को केरल पहुंचा था और मंगलवार से इसके गति पकड़ने तथा आगे बढ़ने की उम्मीद है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
विपक्ष ने की नूपुर, जिंदल की गिरफ्तारी की मांग, विवादित बयान की कई और देशों ने की निंदा