1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Southwest monsoon reaches West Bengal, warning of heavy rain
Written By
पुनः संशोधित शुक्रवार, 3 जून 2022 (22:36 IST)

Weather Alert : पश्चिम बंगाल पहुंचा दक्षिण पश्चिम मानसून, भारी बारिश की चेतावनी

कोलकाता। दक्षिण पश्चिम मानसून अपनी शुरुआत की सामान्य तिथि से कम से कम 4 दिन पहले पश्चिम बंगाल में पहुंच गया और राज्य के उप हिमालयी जिलों के कुछ हिस्सों पर छा गया है।अगले 5 दिन के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि उत्तरी ओडिशा के तटीय हिस्से और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले भाग पर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने और बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत की ओर तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण अगले पांच दिन के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालई पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग ने मानसून की शुरुआत के कारण 8 जून की सुबह तक कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा वाले जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी सामान्य शुरुआत की तिथि यानी एक जून से तीन दिन पहले 29 मई को ही केरल पहुंच गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IIT मुंबई में कोरोनावायरस के 30 मामले सामने आए