रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. There can be relief from the scorching heat in these states
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मई 2022 (16:37 IST)

Weather Update : इन राज्यों में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update : इन राज्यों में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट - There can be relief from the scorching heat in these states
नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। शनिवार को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान मेघालय, असम के पश्चिमी हिस्सों, सिक्किम, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिससे यहां भी भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।

खबरों के अनुसार, उत्तर भारत में अगले 2 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा, साथ ही इन इलाकों में इसके प्रभाव से धूलभरी आंधी भी चल सकती है। जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके अलवा यहां 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं।

केरल के कम से कम 10 जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, मालप्पुरम और कोझीकोड में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यहां यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 23 और 24 मई को उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश की संभावना जताई है।

अगले 24 घंटों के दौरान, मेघालय, असम के पश्चिमी हिस्सों, सिक्किम, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक, पश्चिमी हिमालय, लक्षद्वीप और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका, सांसद अर्जुन सिंह TMC में शामिल