सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Severe heat in most parts of Rajasthan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मई 2022 (23:31 IST)

मौसम अपडेट : राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी, धौलपुर में पारा 47 के पार

मौसम अपडेट : राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी, धौलपुर में पारा 47 के पार - Severe heat in most parts of Rajasthan
जयपुर। राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा और धौलपुर में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को धौलपुर 47.8 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। करौली में अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी-अंता में 46.7-46.7 डिग्री, चूरू-बीकानेर-अलवर में 46.4-46.4 डिग्री, वनस्थली-हनुमानगढ़ में 46.2-46.2 डिग्री, चित्‍तौड़गढ़ में 46 डिग्री, कोटा में 46.9 डिग्री, नागौर में 45.8 डिग्री, श्रीगंगानगर में 45.6 डिग्री, फलौदी में 45.4 डिग्री, जैसलमेर में 45.6 डिग्री, बाडमेर में 44.7 डिग्री, जयपुर में 44.6 डिग्री, सीकर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को राज्य के अधिकतर शहरों में तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी दो दिन दिनों में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर में मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आप PM के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग कैसे कर सकते हैं? जज ने किया उमर खालिद से सवाल