गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 5 years completed since the provisions of Article 370 were removed
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 5 अगस्त 2024 (12:18 IST)

Article 370 के प्रावधान हटाए जाने के 5 साल पूरे, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

Article 370 के प्रावधान हटाए जाने के 5 साल पूरे, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई - 5 years completed since the provisions of Article 370 were removed
Article 370: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से उसे विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 (Article 370) के प्रावधान हटाए जाने के 5 बरस पूरे होने पर पूरी ऐहतियात बरतते हुए केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों (security agencies) को सोमवार को अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियों को भेजे गए परामर्श में पुलिस ने उनसे 5 अगस्त को सुरक्षा काफिलों की आवाजाही से बचने को कहा है।
 
परामर्श में यह भी कहा गया है कि सोमवार को विभिन्न आधार शिविरों के बीच अमरनाथ तीर्थयात्रियों के काफिलों की आवाजाही नहीं होनी चाहिए। हालांकि इसमें अमरनाथ यात्रा मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क से मलबा हटाने तथा वहां यातायात बहाल करने के काम में जुटीं एजेंसियों को काम जारी रखने का निर्देश दिया गया है।

 
5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद-370 को समाप्त किया था : केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद-370 को समाप्त कर दिया था, जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था। सरकार ने तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य को 'जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम' के माध्यम से 2 केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।

 
भाजपा इस दिन कई समारोह आयोजित करेगी : जम्मू-कश्मीर के अधिकतर राजनीतिक दल जहां अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने की निंदा करते हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस ऐतिहासिक दिन को चिह्नित करने के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर में कई समारोह आयोजित करेगी। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संवैधानिक प्रावधान को निरस्त करना लंबे समय से भाजपा का चुनावी वादा रहा था। 5वीं वर्षगांठ के लिए परामर्श इसलिए जारी किया गया है, क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों को इस दिन आतंकवादी हमले होने की आशंका है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
वक्फ बोर्ड मेंं बदलाव कर क्या अगस्त में फिर इतिहास रचने की तैयारी में मोदी सरकार?