बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 4 terrorists killed in Jammu kashmir in 2 encounters in 24 hours
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 मई 2023 (10:20 IST)

जम्मू-कश्मीर में 24 घंटों में 2 बार आतंकियों से मुठभेड़, 4 आतंकवादी ढेर

file photo : security forces killed 2 terrorist in Baramula
Jammu Kashmir encounter news : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। इससे पहले बुधवार को कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। इस तरह सुरक्षाबलों ने 24 घंटों में 2 बार आतंकियों से मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से 1 एके 47 राइफल और 1 पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। 
पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के वानीगाम पयीन क्रीरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने घेराव किया और तलाशी अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान और किस समूह से उनका संबंध है इसका पता लगाया जा रहा है।
 
इससे पहले बुधवार को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस दौरान मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में 5 महिलाओं समेत 11 की मौत, सीएम बघेल ने जताया शोक