सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. NIA raids against terror funding in Kashmir
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मई 2023 (11:27 IST)

टेरर फंडिंग पर एक्शन में NIA, कश्मीर में 12 स्थानों पर मारे छापे

टेरर फंडिंग पर एक्शन में NIA, कश्मीर में 12 स्थानों पर मारे छापे - NIA raids against terror funding in Kashmir
NIA Jammu Kashmir news : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आतंकवाद के वित्त पोषण के संबंध में मंगलवार को तड़के कश्मीर घाटी (Kashmir news) में 12 स्थानों पर छापे मारे और पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
 
एनआईए ने श्रीनगर, अवंतीपुरा, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग में तकरीबन 12 स्थानों पर छापे मारे। श्रीनगर के सोजेथ इलाके से पूछताछ के लिए इशाक अहमद भट को हिरासत में लिया है। 
 
संदिग्ध के पिता मोहम्मद रमजान भट ने बताया कि एनआईए सुबह साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच पहुंची। उन्होंने इशाक के बारे में पूछा और उसे साथ ले गए तथा उसका मोबाइल फोन भी ले लिया। वह मजदूरी करता है। उन्होंने कहा कि हमारा किसी आतंकवादी समूह या पथराव की घटनाओं से कोई संबंध नहीं है।
 
इशाक के भाई बिलाल भट ने बताया कि इशाक पढ़ा-लिखा नहीं है और खिड़कियों के शीशे लगाने का काम करता है। एनआईए पिछले साल दर्ज आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले की जांच के संबंध में छापे मार रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में कोरोना के 44,175 एक्टिव मरीज, संक्रमण से 17 की मौत