Jio ने एकसाथ 11 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बुधवार को लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद और चंडीगढ़ समेत 11 शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कीं।
कंपनी के बयान के अनुसार, मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़ और डेरा बस्सी में भी जियो की 5जी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।
बयान में कहा गया है कि रिलायंस जियो त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़ ट्राइसिटी के साथ ही मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़ और डेरा बस्सी के क्षेत्र में 5जी सेवाएं शुरू करने वाली पहली और एकमात्र परिचालक बन गई है।
इन शहरों में जियो यूजर्स को बुधवार से बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस अतिरिक्त गति (स्पीड) पर असीमित डेटा का अनुभव करने के लिए जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
जियो के प्रवक्ता ने कहा कि ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं।