गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 7200 sites of Indian Oil Corporation including petrol pumps will be connected to Jio's solutions
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (18:17 IST)

Jio के सॉल्युशंस से जुड़ेंगी पेट्रोल पंप समेत Indian oil की 7200 साइट्स

Jio के सॉल्युशंस से जुड़ेंगी पेट्रोल पंप समेत Indian oil की 7200 साइट्स - 7200 sites of Indian Oil Corporation including petrol pumps will be connected to Jio's solutions
नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पंप्स समेत देशभर में कंपनी की 7200 साइट्स को रिलायंस जियो SD-WAN सॉल्युशंस से जोड़ेगा। इन सॉल्युशंस में इंडियन ऑयल को रिटेल ऑटोमेशन समेत महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को आसान बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही पेमेंट प्रोसेसिंग, डेली प्राइस अपडेशन, एंटरप्राइस कनेक्टिविटी के साथ 24X7 सपोर्ट भी मिलेगा।

रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड की एंटरप्राइज शाखा 5 साल की अवधि के लिए इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट्स पर SD-WAN (सॉफ्टवेयर डिफाइंड वाइड एरिया नेटवर्क) की तैनाती और प्रबंधन का काम करेगी।

इस पर बात करते हुए प्रतीक पशिन, हेड एंटरप्राइज, रिलायंस जियो ने कहा, इस प्रतिष्ठित परियोजना के लिए आईओसीएल द्वारा चुना जाना जियो के लिए गर्व की बात है। वास्तव में यह भारत में किसी भी उद्योग के साथ-साथ पूरे एशिया में तेल और गैस उद्योग में SD-WAN सॉल्युशन की सबसे बड़ी तैनाती में से एक होगी। वर्तमान में समाधान की तैनाती एक एडवांस फेज में है, जिसमें 2000+रिटेल आउटलेट पहले से ही जियो के एसडी-वैन सेटअप में शामिल हैं।

सरकारी महकमों, बैंकों, बड़े और छोटे व्यवसायों के लिए विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों, कार्यालयों, कारखानों और गोदामों में जियो ने हजारों WAN लिंक तैनात किए हैं। इन हजारों लिंक से मिले अनुभव से ही जियो एक बेहतर उत्पाद और मजबूत प्रोसेस बनाने में कामयाब हुआ है। इंडियन ऑयल से मिला कॉन्ट्रैक्ट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
ये भी पढ़ें
PMGKAY : 3 महीने के लिए बढ़ाई जा सकती है मुफ्त राशन की योजना, कोरोना को देखते हुए सरकार ले सकती है फैसला