गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. OnePlus smartphones will run on Jio's 5G standalone technology
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (13:13 IST)

Jio की 5G स्टैंडअलोन टेक्नोलॉजी पर दौड़ेंगे वनप्लस के स्मार्टफोन

Jio की 5G स्टैंडअलोन टेक्नोलॉजी पर दौड़ेंगे वनप्लस के स्मार्टफोन - OnePlus smartphones will run on Jio's 5G standalone technology
बेंगलुरु। 5जी स्टैंड अलोन टेक्नोलॉजी के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) और स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने हाथ मिलाया है। हाल ही में लांच किए गए वनप्लस 10 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ वनप्लस 9R, वनप्लस 8, नॉर्ड, नॉर्ड 2T, नॉर्ड 2, नॉर्ड CE, नॉर्ड CE 2 और नॉर्ड CE 2 लाइट के यूजर्स अब जियो की 5जी स्टैंड अलोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसी तरह वनप्लस 9 Pro, वनप्लस 9 और वनप्लस 9RT की भी पहुंच जल्द ही जियो ट्रू 5जी नेटवर्क तक हो जाएगी। जियो, वनप्लस यूजर्स के लिए एक खास ‘वनप्लस एनिवर्सरी ऑफर’ लेकर आया है। ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को 10800 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। ऑफर 13 से 18 दिसंबर तक वैलिड है। पहले 1000 लाभार्थियों को अतिरिक्त लाभ मिलेंगे। उन्हें 1499 रुपए का रेड केबल केयर प्लान और 399 रुपए का जियो सावन प्रो प्लान भी मिलेगा।

इस वक्तव्य में रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष सुनील दत्त ने कहा, वनप्लस ने भारत में 5जी डिवाइस इको सिस्टम को मजबूत करने में हमारे साथ मिलकर काम किया है। 5G स्मार्टफोन की वास्तविक शक्ति केवल जियो जैसे ट्रू 5G नेटवर्क द्वारा ही प्राप्त की जा सकती है, जिसे स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क के रूप में बनाया गया है। वनप्लस डिवाइस का उपयोग करने वाले सभी जियो उपयोगकर्ता उन क्षेत्रों में जियो वेलकम ऑफर के तहत असीमित 5जी इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे।

वनप्लस इंडिया के सीईओ  नवनीत नाकरा ने कहा, हम भारत में वनप्लस यूजर्स के लिए 5G तकनीक लाने के लिए जियो टीम के साथ साझेदारी करके खुश हैं। 5जी तकनीक का उपयोग करके यूजर्स निर्बाध, तेज इंटरनेट का अनुभव और आनंद ले सकेंगे।

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 5G तकनीक को और अधिक सुलभ बनाने के लिए जियो और वनप्लस की टीमें सक्रिय रूप से बैकएंड पर एकसाथ काम कर रही हैं और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में अपनी 5G प्रौद्योगिकी सेवाओं के विस्तार पर भी काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल रेप मामले में बस ड्राइवर को आजीवन कारावास, महिला केयर टेकर को 20 साल की सजा