गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Mobile rang in the last village on the Indo-Tibet border
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (14:34 IST)

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर भारत के आखिरी गांव में बजी मोबाइल की घंटी, माणा गांव में Jio ने शुरू की 4जी सर्विस

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर भारत के आखिरी गांव में बजी मोबाइल की घंटी, माणा गांव में Jio ने शुरू की 4जी सर्विस - Mobile rang in the last village on the Indo-Tibet border
नई दिल्ली/देहरादून। रिलायंस जियो ने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर भारत के आखिरी गांव माणा में 4जी सर्विस चालू कर दी है। उत्तारखंड के चमोली जिले के माणा गांव में पहली बार मोबाइल की घंटी बजी है। रिलायंस जियो माणा गांव क्षेत्र में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। अब तक इस एरिया में किसी भी तरह की दूरसंचार कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं थी।
 
'स्वर्ग के द्वार' के तौर पर मशहूर माणा गांव को उत्तराखंड सरकार ने 'टूरिज्म विलेज' का तमगा दिया हुआ है। अब जियो 4जी दूरसंचार सेवाएं शुरू होने से सैलानियों की तादाद में इजाफा होने की उम्मीद है। इससे स्थानीय टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी फायदा होगा।
 
यह मोबाइल टॉवर साइट, माणा गांव क्षेत्र में सेवारत आईटीबीपी कर्मियों, ग्रामीणों और पर्यटकों को 4जी वॉयस और डेटा सेवाएं प्रदान करेगी। यह भीम शिला, व्यास गुफा, गणेश गुफा आदि जैसे अन्य महत्वपूर्ण पर्यटक और धार्मिक क्षेत्रों को भी कवर करेगी।
 

इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री के 'डिजिटल इंडिया' विजन के अनुरूप और उत्तराखंड को 'डिजिटल देवभूमि' में बदलने के अपने प्रयास में आज जियो उत्तराखंड के आखिरी भारतीय गांव माणा तक 4जी सेवा लाने में सफल रहा। माणा गांव में जियो द्वारा 4जी सेवा की शुरुआत सराहनीय है। इतने दूरदराज के इलाके में टॉवर लगाने वाला जियो पहला ऑपरेटर है। मैं जियो को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वे डिजिटल परिदृश्य पर राज्य के विकास की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही उत्तराखंड के नागरिकों के लाभ के लिए जियो अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर देगा।
 
माणा गांव में 4जी सेवाओं के वर्चुअल लॉन्च कार्यक्रम में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी (ITDA), उत्तराखंड के डायरेक्टर अमित सिन्हा और रिलायंस जियो के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।
 
जियो के उत्तराखंड में 4,800 से अधिक टॉवर हैं, जो राज्य में किसी भी अन्य ऑपरेटर की तुलना में काफी अधिक हैं। जियो का 4G नेटवर्क अब उत्तराखंड के सभी कस्बों और 16,900 से अधिक गांवों में उपलब्ध है, जो इसे राज्य का सबसे बड़ा और सबसे व्यापक वॉयस और डेटा नेटवर्क बनाता है।
 
धार्मिक महत्व के सभी चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा जियो नेटवर्क से जुड़े हैं। इसी वर्ष चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले जियो ने सोनप्रयाग से केदारनाथ मंदिर तक के ट्रेक रूट पर भी 4G नेटवर्क उपलब्ध कराया था। यहां सेवा देने वाला जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। जियो उत्तराखंड के 20 शहरों में अपनी अनूठी वायर्ड ब्रॉडबैंड सेवाएं- जियोफाइबर भी दे रहा है। जियोफाइबर राज्य का सबसे बड़ा वायर्ड ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राजस्थान में कड़ाके की ठंड, चुरू में पारा दर्ज हुआ 6.1 डिग्री सेल्सियस