• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Jio Announces True 5G Services With Unlimited Data For IPhone 12 And Above
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (17:19 IST)

iPhone यूजर्स को मिलेगा Jio True 5G का सपोर्ट, ले सकेंगे अनलिमिटेड डेटा का मजा, नहीं लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज

iPhone यूजर्स को मिलेगा Jio True 5G का सपोर्ट, ले सकेंगे अनलिमिटेड डेटा का मजा, नहीं लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज - Jio Announces True 5G Services With Unlimited Data For IPhone 12 And Above
Apple iPhone यूजर्स भी अब  जियो ट्रू 5 जी (Jio True 5G) का मजा ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।  आज रिलायंस जियो ने आईफोन्स के लिए Jio True 5G सर्विस को पेश किया है।
 
आईफोन 12 (iPhone 12) और इससे बाद के सभी आईफोन्स (iPhone 12) यूजर्स जियो ट्रू 5 जी (Jio True 5G) के साथ अनलिमिटेड डाटा का लाभ उठा सकते हैं। 
 
एपल के iOS 16.2 वर्जन के साथ भारत में आईफोन यूजर्स को 5जी बीटा वर्जन का एक्सेस मिल गया है। स्टेबल वर्जन को कुछ दिनों मिलेगा। इसके लिए फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होगी।
 
रिलायंस जियो ने कहा कि आईफोन 12 और इससे बाद के सभी आईफोन्स यूजर्स जियो के वेलकम ऑफर्स के लिए पात्र होंगे। यानी इन्हें फ्री में ट्रूली अनलिमिटेड 5G डाटा का एक्सेस मिलेगा।

अब आईफोन यूजर्स जियो वेलकम ऑफर्स के तहत 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डाटा का प्रयोग कर सकते हैं।

इन आईफोन मॉडल्स पर चलेगा-


ऐसे कर सकते हैं सेटिंग्स