गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. how to run free internet with airtel sim
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (14:43 IST)

एयरटेल की सिम से फ्री इंटरनेट चलाएं, मिलेगा 200MB पर डे डाटा

free internet
फ्री इंटरनेट चलाने के लिए आपके पास एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए ये ट्रिक सिर्फ एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए ही है। ये ट्रिक सिर्फ एयरटेल सिम के लिए काम करेगा, क्योंकि इसमें जो हम प्रॉक्सी यूज करेंगे वो सिर्फ एयरटेल यूजर के लिए ही है।
 
हमेशा ये ट्रिक 0 बैलेंस पे यूज करे अगर आप ये ट्रिक बैलेंस पे यूज करते हैं तो आपका बैलेंस कट जाएगा। ये बात ध्यान में जरूर रखे। 3जी या  4जी नेट चलाने के लिए फ़ोन में ये सर्विस एक्टिवेट होना चाहिए अगर 2G नेटवर्क शो करेगा तो ये ट्रिक 2G स्पीड देगा।
 
इस ट्रिक में आपको एक बार में बस 150MB से 200MB पर डे डाटा मिलेगा, इसके बाद अगर आप यूज करते हो। शायद फ्री सर्विस यूज करने की लिमिट को कंपनी दुवारा ब्लॉक किया जा सकता है। मतलब कि हो सकता है कि आप 200 MB के बाद फ्री इंटरनेट यूज नहीं कर पाएं।
ये भी पढ़ें
ISRO ने दी जानकारी, चंद्रयान-2 ऑर्बिटर ने सौर प्रोटॉन घटनाओं का लगाया पता