शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. BSNL fixed line landline
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 19 जुलाई 2017 (22:52 IST)

बीएसएनएल ने हटाया शुल्क

BSNL
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने फिक्स्ड लाइन सेवाओं के लिए स्थापना शुल्क हटाने की घोषणा की। यह शुल्क देशभर में नए कनेक्शन के लिए 600 से 850 रुपए के बीच है। साथ ही कंपनी ग्राहकों द्वारा मासिक किराया 675 रुपए या उससे अधिक का विकल्प चुनने पर वाईफाई युक्त ब्राडबैंड मोडेम की खरीद पर 100 प्रतिशत कैशबैक देगी।
 
बीएसएनएल ने एक बयान में नए लैंडलाइन या वायरलाइन, ब्राडबैंड तथा एफटीटीएच कनेक्शन (सभी सर्किलों में वॉयस / ब्राडबैंक / कोम्बो) लगाने का शुल्क समाप्त किए जाने की घोषणा की। नए ग्राहकों को आकर्षित करने और वायरलाइन सेवा को आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। कंपनी नए लैंडलाइन लगाने के लिए 600 रुपए तथा 850 रुपए नया ब्राडबैंड कनेक्शन लगाने के लिए लेती है।
 
बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि योजना आज से प्रभावी हो गई है और यह सीमित अवधि के लिये नहीं है। यह अगले आदेश तक जारी रहेगी। कंपनी ने 1,500 रुपए में एडीएसएल वाईफाई मोडेम योजना भी पेश की है। इस योजना में ब्राडबैंड ग्राहकों को पांच साल की वारंटी के साथ 100 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा। यह छूट उन ग्राहकों के लिए होगी जो स्थिर मासिक शुल्क 675 रुपए या उससे ऊपर की ब्राडबैंड योजना का विकल्प चुनते हैं तथा एडीएसएल वाईफाई मोडेम बीएसएनएन से 1,500 रुपए में खरीदते हैं। कैशबैक अधिकतम 30 महीने के लिये 50 रुपए प्रति महीने दिया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कॉपीराइट मामले में राकेश रोशन को कोर्ट का झटका