सोते समय भी सीख सकते हैं नया ज्ञान
नए अध्ययन में दावा किया गया है कि लोग सोते समय भी नया ज्ञान सीख सकते हैं और इससे अनजाने में ही सही उनके जागने पर व्यवहार में अंतर आ सकता है।इसराइल के वीजमैन इंस्टीटयूट के शोधकर्ताओं ने पाया कि जब लोगों को सोते समय एक विशेष हल्की आवाज के बाद कुछ सुंघाया जाता है तो वे लोग छींकना शुरू कर देते हैं। इसके बाद जब उन्हें सोते समय केवल कोई खास आवाज सुनाई जाती है तो वे बिना कुछ सुंघाए ही वही प्रतिक्रिया देते हैं।हल्की आवाज और कुछ सुंघाने के इस्तेमाल के कई फायदे हैं और इससे सोने वाला व्यक्ति जग नहीं सकता, लेकिन फिर भी मस्तिष्क प्रक्रियाएं चालू रहती हैं और घटनाओं पर प्रतिक्रिया देती हैं। यह शोध पत्रिका 'न्यूरो साइंस' में छपा है। (भाषा)