गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

सोते समय भी सीख सकते हैं नया ज्ञान

ज्ञान
FILE
नए अध्ययन में दावा किया गया है कि लोग सोते समय भी नया ज्ञान सीख सकते हैं और इससे अनजाने में ही सही उनके जागने पर व्यवहार में अंतर आ सकता है।

इसराइल के वीजमैन इंस्टीटयूट के शोधकर्ताओं ने पाया कि जब लोगों को सोते समय एक विशेष हल्की आवाज के बाद कुछ सुंघाया जाता है तो वे लोग छींकना शुरू कर देते हैं। इसके बाद जब उन्हें सोते समय केवल कोई खास आवाज सुनाई जाती है तो वे बिना कुछ सुंघाए ही वही प्रतिक्रिया देते हैं।

हल्की आवाज और कुछ सुंघाने के इस्तेमाल के कई फायदे हैं और इससे सोने वाला व्यक्ति जग नहीं सकता, लेकिन फिर भी मस्तिष्क प्रक्रियाएं चालू रहती हैं और घटनाओं पर प्रतिक्रिया देती हैं। यह शोध पत्रिका 'न्यूरो साइंस' में छपा है। (भाषा)