Last Modified: बगदाद ,
सोमवार, 27 अगस्त 2012 (19:42 IST)
इराक में ब्रिगेडियर जनरल की हत्या
FILE
इराक में देशव्यापी हिंसा में सोमवार को बंदूकधारियों ने इराकी सीमा बल के ब्रिगेडियर जनरल समेत तीन लोगों की हत्या कर दी, जबकि छह अन्य को घायल कर दिया।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल हुसैन मोहसिन को कई सशस्त्र लोगों ने उस वक्त गोली मार दी जब वे बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी शहर में मौजूद थे।
राजधानी के उत्तर में स्थित काधीमिया अस्पताल के एक चिकित्साकर्मी ने मोहसिन का शव मिलने की पुष्टि की। उसने कहा कि जनरल की अनेक गोली लगने से मौत हुई।
हदीथा अस्पताल में सेना के एक अधिकारी और एक चिकित्सक के अनुसार बगदाद से 210 किलोमीटर पश्चिम में स्थित हदीथा शहर में सेना के गश्ती दल को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया, जिसमें एक आम आदमी की मौत हो गई और तीन अन्य सैनिक घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार सेकंड लेफ्टिनेंट सलाम हामिद और डॉक्टर फैज तारिक के अनुसार मुख्य शहर मोसुल में पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। (भाषा)