सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. zakir hussain admitted to hospital after critical health condition in america family asks fans to pray for him
Last Updated :सेन फ्रांसिस्को , सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (00:23 IST)

तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, अस्पताल में चल रहा इलाज, परिवार ने मांगी फैन्स की दुआएं

तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, अस्पताल में चल रहा इलाज, परिवार ने मांगी फैन्स की दुआएं - zakir hussain admitted to hospital after critical health condition in america family asks fans to pray for him
famous tabla player Zakir Hussain : मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमेरिका से सैन फ्रेंसिस्को शहर के एक अस्पताल में जाकिर हुसैन का इलाज चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि इस बीच उनके निधन की खबर आई। हालांकि देर रात इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी उनके निधन संबंधी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। हुसैन की निधन की खबर के बीच एक्स पर कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दे दी।
हुसैन के मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार को रक्तचाप की समस्या थी। उन्होंने कहा कि हुसैन को पिछले सप्ताह हृदय संबंधी समस्या के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’ चौरसिया ने कहा, 'हुसैन अस्वस्थ हैं और फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। हम सभी उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंतित हैं।'

अब खुद को उस्ताद का भानजा बताने वाले अमीर औलिया ने एक पोस्ट किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि जाकिर हुसैन के निधन की खबरें गलत चल रही हैं। ऐसी खबर हटाई जाएं और उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें। हालांकि यह अकाउंट वेरिफाइड नहीं है और ना उनके फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा हैं। इनपुट एजेंसिया