शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pm modi congratulates grammy- winners fusion band shakti team and rakesh chaurasia
Last Modified: सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (15:34 IST)

ग्रैमी अवॉर्ड जीतने पर पीएम मोदी ने फ्यूजन बैंड शक्ति के कलाकारों को दी बधाई

शक्ति बैंड को 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम' का अवॉर्ड भी मिला है

pm modi congratulates grammy- winners fusion band shakti team and rakesh chaurasia - pm modi congratulates grammy- winners fusion band shakti team and rakesh chaurasia
Grammy Awards 2024: संगीत के क्षेत्र के सबसे बड़े अवॉर्ड ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स का ऐलान हो गया है। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारत का दबदबा देकने को मिला। शक्ति बैंड को 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम' का अवॉर्ड भी मिला है। इस बैंड में शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉलिन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन शामिल हैं। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम की श्रेणी में 2024 का ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन और गायक शंकर महादेवन सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि उनकी इस उपलब्धि पर भारत को गर्व है।
जाकिर हुसैन और गायक शंकर महादेवन के एक फ्यूजन संगीत समूह 'शक्ति' ने 'दिस मूमेंट' के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम की श्रेणी में 2024 का ग्रैमी पुरस्कार जीता है।
 
इस एल्बम में संगीत समूह के संस्थापक सदस्य गिटार वादक जॉन मैकलॉघलिन के साथ हुसैन, महादेवन, वायलिन वादक गणेश राजगोपालन और तालवादक सेल्वागणेश विनायकराम शामिल हैं। शक्ति का 45 से अधिक वर्षों में पहला स्टूडियो एल्बम दिस मूमेंट जून 2023 में रिलीज किया गया था।
 
संगीत के क्षेत्र के सबसे बड़े पुरस्कार ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन करने वाली रिकॉर्डिंग एकेडमी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ के जरिए हुसैन, महादेवन, राकेश चौरसिया, सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी।
 
उन्होंने कहा, संगीत के प्रति आपकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीता है। भारत को गर्व है। ये उपलब्धियां आपके द्वारा की जाने वाली कड़ी मेहनत का प्रमाण है। यह नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा।
 
ये भी पढ़ें
आज का यह चटपटा चुटकुला दिन बना देगा आपका : रमन की मार्कशीट