गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. grammy awards 2024 winners list shankar mahadevan zakir hussain rakesh chaurasia
Last Modified: सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (10:59 IST)

Grammy Awards 2024 में भारत का डंका, पांच भारतीयों ने जीते अवॉर्ड

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन से लेकर सिंगर शंकर महादेवन तक ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता है

grammy awards 2024 winners list shankar mahadevan zakir hussain rakesh chaurasia - grammy awards 2024 winners list shankar mahadevan zakir hussain rakesh chaurasia
Photo Credit : Twitter
Grammy Awards 2024: म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में एक ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की घोषणा हो गई है। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारत की धूम देखने को मिली। मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन से लेकर सिंगर शंकर महादेवन तक ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। 
 
भारत के फ्यूजन बैंड 'शक्ति' को 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम' का अवॉर्ड मिला है। इस बैंड में शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉलिन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन जैसे कलाकार है। इसके अलावा बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी दो ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। 
 
शंकर महादेवन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी संगीता को देते हुए कहा, हम आपको याद कर रहे हैं जॉन जी। जाकिर हुसैन, उन्होंने आज एक और ग्रैमी पुरस्कार जीता है। ब्वॉयज, ईश्वर, परिवार, दोस्तों और भारत का शुक्रिया। हमें भारत पर गर्व है।
 
हुसैन ने ‘पश्तो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रस्तुति और अमेरिका के बेंजो वादक बेला फ्लेक और अमेरिकी बास वादक एडगर मेयेर के साथ ‘एज वी स्पीक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ समसामयिक वाद्य एल्बम का ग्रैमी पुरस्कार भी जीता। इस एल्बम में महान बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया के भतीजे और भारतीय बांसुरी वादक राकेश चौरसिया भी हैं।
 
पुरस्कार समारोह में शामिल हुए दो बार के ग्रैमी विजेता रिकी केज ने 2024 को ग्रैमी में भारत का वर्ष बताया। उन्होंने कहा, वाह...यह ग्रैमी में पूरी तरह से भारत का वर्ष है। राकेश चौरसिया, शंकर महादेवन, गणेश राजगोपालन, सेल्वागणेश विनायकराम और उस्ताद जाकिर हुसैन भारत सही में चमकता सितारा है!! रोमांचक!! एक ही साल में पांच भारतीय ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं।
 
केज ने एक अलग पोस्ट में कहा, उस्ताद जाकिर हुसैन ने एक ही रात में तीन ग्रैमी पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। राकेश चौरसिया ने दो पुरस्कार जीते हैं। यह ग्रैमी में भारत के लिए बड़ा साल है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे यह देखने का अवसर मिला।
 
ब्रिटिश गिटारवादक मैकलॉघलिन ने हुसैन, भारतीय वायलिन वादक एल. शंकर और तालवादक टी एच ‘विक्कू’ विनायकराम के साथ मिलकर 1973 में ‘शक्ति’ बनाया था। मृदंग वादक रामनाद वी राघवन के साथ इस संगीत बैंड ने 1975 में पहला एल्बम ‘शक्ति’ जारी किया।
 
इस साल के ग्रैमी पुरस्कार का आयोजन रविवार रात को लॉस एंजिलिस में किया गया। अमेरिकी गायिका मारिया कैरी ने संगीत के क्षेत्र के सबसे बड़े ग्रैमी पुरस्कार समारोह का पहला पुरस्कार माइली सायरस को 'फ्लावर्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ 'पॉप सोलो' प्रस्तुति की श्रेणी में दिया।
 
दुआ लीपा ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समारोह का आगाज किया। सर्वश्रेष्ठ रैप प्रस्तुति का पुरस्कार किलर माइक को दिया गया। इसके तुरंत बाद माइक ने ‘माइकल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ रैप एल्बम का पुरस्कार भी जीता।
 
ये भी पढ़ें
मुश्किल में फंसी श्रीदेवी की मौत पर सनसनीखेज दावा करने वाली यूट्यूबर, CBI ने दायर की चार्जशीट