गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakul preet singh jackky bhagnani pre wedding rituals start with akhand paath
Last Modified: रविवार, 4 फ़रवरी 2024 (15:48 IST)

अखंड पाठ से शुरू हुए रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी के फंक्शन, इस दिन गोवा में लेंगे फेरे

रकुल और जैकी की शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही है

rakul preet singh jackky bhagnani pre wedding rituals start with akhand paath - rakul preet singh jackky bhagnani pre wedding rituals start with akhand paath
Rakul Preet Singh Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह बीते काफी समय से जैकी भगनानी संग रिलेशनशिप में हैं। दोनों काफी पहले अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर चुके हैं। यह कपल 21 फरवरी को गोवा में शादी रचाने जा रहे हैं। दोनों की शादी का जश्न भी शुरू हो चुका है। 
 
रकुल और जैकी की शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। कपल की शादी की शुरुआत अखंड पाठ से हुई है। रकुल ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक सेल्फी साझा की। इसके साथ उन्होंने बताया कि वह 'अखंड पाठ' में भाग ले रही हैं। 

तस्वीर में रकुल प्रीत सिंह सिर पर बैंगनी शॉल ओढ़े बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर के साथ रकुल ने लिखा, '#अखंडपाठ #वाहेगुरु।' 
 
खबरों के अनुसार रकुल और जैकी 22 फरवरी को गोवा में शादी करेंगे। वे अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। दोनों अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं। 
 
रकुल प्रीत सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कमल हासन के साथ 'इंडियन 2' में नजर आने वाली हैं। वहीं जैकी भगनानी अपने अगले प्रोडक्शन 'बड़े‍ मियां छोटे मियां' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
इंसाफ की आस में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता, बोलीं- हमें जानना है क्या हुआ था...