• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Delhi Police hilariously uses Poonam Pandeys death stunt
Last Modified: रविवार, 4 फ़रवरी 2024 (11:53 IST)

स्पेशल केस नहीं हो, जो दोबारा जिंदा हो जाओगे, Poonam pandey ट्रेंड के बीच दिल्ली पुलिस का पोस्ट

मौत का भद्दा मजाक करने के बाद से पूनम पांडे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं

Delhi Police hilariously uses Poonam Pandeys death stunt - Delhi Police hilariously uses Poonam Pandeys death stunt
Delhi Police Post: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की फर्जी खबर फैलाने पर खूब आलोचना हो रही है। 2 फरवरी को पूनम के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके बताया गया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया है। अगले दिन पूनम ने एक वीडियो शेयर करके खुलासा किया कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसा किया था। 
 
इस तरह का भद्दा मजाक करने पर हर कोई पूनम पांडे पर भड़का हुआ। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी पूनम की जमकर क्लास लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये अब तक का सबसे घटिया पब्लिसिटी स्टंट था, जिसके लिए कैंसर जैसे संवेदनशील मुद्दे का इस्तेमाल किया गया। 
 
वहीं अब दिल्ली पुलिस का एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने लोगों को खास सलाह दी है। ऐसा माना जा रहा है कि पूनम पांडे के मामले को ध्यान में रखकर ही दिल्ली पुलिस ने ये पोस्ट साझा किया है।
 
दिल्ली पुलिस की इस पोस्ट में लिखा, 'तुम, हां तुम! तुम अंडरटेकर, मिहिर विरानी या स्पेशल केस नहीं हो! जो दोबारा जिंदा हो जाओगे, इसलिए हमेश हेलमेट, सीट बेल्ट लगाया करो।' इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हां हां, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी ही बात हो रही है।' 
 
इस पोस्ट को देखकर समझा जा सकता है कि पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की कोशिश की है। इस पोस्ट पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 
 
एक यूजर ने लिखा, 'साथ में पूनम पांडे का भी नाम आना चाहिए था।' एक अन्य ने लिखा, 'स्पेशल केस (पूनम पांडे)।' एक और यूजर ने लिखा, 'ये कौन नया मीमर आया है। अरे ये तो दिल्ली पुलिस का पेज है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दिल्ली पुलिस रॉक, पूनम पांडे शॉक।'
 
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अपनी पोस्ट में जिन लोगों का जिक्र किया है उनकें अंडरटेकर एक डब्ल्यूडब्लयूई रेसलर हैं, जो अपने मरकर जिंदा होने वाले स्टंट के लिए फेमस हैं। वहीं 'सास भी कभी बहू थी' के किरदार मीहिर को शो में कई बार मरकर जिंदा होते दिखाया गया हैं। माना जा रहा है कि पुलिस ने पूनम पांडे का नाम ना लेते हुए स्पेशल केस लिखा है। 
 
ये भी पढ़ें
Urmila Matondkar ने जैकी श्रॉफ की बनियान पहन लगाई थी समंदर किनारे दौड़