रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday urmila matondkar actress love life
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : रविवार, 4 फ़रवरी 2024 (10:55 IST)

इस निर्देशक संग जुड़ा था उर्मिला मातोंडकर का नाम, पति से 10 साल बड़ी हैं एक्ट्रेस

उर्मिला मातोंडकर का नाम एक समय रामगोपाल वर्मा के साथ जुड़ गया था

Urmila Matondkar
Urmila Matondkar Birthday: बॉलीवुड की रंगीला गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर 4 फरवरी को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उर्मिला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'मासूम' में काम किया था। 
 
उर्मिला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। उर्मिला के अफेयर्स की खबरें खूब सुर्खियों में रही हैं। एक्ट्रेस को रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' से जबरदस्त पहचान मिली थी। उर्मिला मातोंडकर का नाम एक समय रामगोपाल वर्मा के साथ जुड़ गया था। 
 
रामगोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर ने कभी अपने अफेयर को स्वीकारा नहीं। मगर राम गोपाल की वजह से ही उर्मिला अपने करियर के टॉप पर पहुंच गई थीं। एक्ट्रेस ने रामगोपाल वर्मा के साथ में 13 फिल्मों में काम किया। हालांकि बाद में उर्मिला इंडस्ट्री से गायब हो गईं।
 
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद उर्मिला ने 42 वर्ष की उम्र में विवाह रचाया था। उनके पति का नाम है मोहसिन अख्तर। कश्मीर के रहने वाले हैं और उम्र के मामले में उर्मिला से दस वर्ष छोटे हैं। उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी। 
 
दोनों पहली मुलाकात में एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हुए। दोस्ती धीरे से मोहब्बत में तब्दील हो गई। बॉलीवुड में भी मोहसिन किस्मत आजमा चुके हैं। सौरभ सेन गुप्ता की फिल्म कर चुके हैं। जोया अख्तर की फिल्म 'लक बाय चांस' में भी छोटी भूमिका कर चुके हैं। 'मि. इंडिया' प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुके हैं और तीसरे नंबर पर आएं।
ये भी पढ़ें
विक्रांत मैसी की 12वीं फेल को सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे, फिल्म की टीम ने छात्रों के साथ मनाया जश्न