राजनीति में एंट्री के बाद थलापति विजय लेंगे एक्टिंग से संन्यास, आखिरी फिल्म को निर्देशित करेंगे एटली!
एक्टर ने अपनी पार्टी का नाम 'तमिलागा वेत्री कझगम' रखा है
Thalapathy Vijay : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय ने राजनीति में भी कदम रख दिया है। एक्टर ने अपनी पार्टी का नाम 'तमिलागा वेत्री कझगम' रखा है। हालांकि वह साल 2024 का लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी मैदान में उतरेगी।
हालांकि राजनीति में एंट्री के बाद थलापति विजय ने एक्टिंग को अलविदा कहने का भी फैसला कर लिया है। रजनीकांत के बाद थलापति विजय तमिल फिल्म इंडस्ट्री का लोकप्रिय नाम है। वह 60 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं।
खबरों के अनुसार थलापति विजय ने हाल ही घोषणा की कि वह एक्टिंग छोड़ देंगे क्योंकि वह राजनीति में एंट्री के बाद आम जनता के लिए काम करना चाहते हैं। 'थलापति 69' की उनकी आखिरी फिल्म होगी।
बताया जा रहा है कि 'थलापति 69' को एटली निर्देशित करेंगे। एटली और थलापति इससे पहले मर्सल, थेरी और बिगिल जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।