गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday urmila matondkar actress wore jackie shroff ganjee in rangeela for song
Last Updated : रविवार, 4 फ़रवरी 2024 (12:32 IST)

Urmila Matondkar ने जैकी श्रॉफ की बनियान पहन लगाई थी समंदर किनारे दौड़

happy birthday urmila matondkar actress wore jackie shroff ganjee in rangeela for song - happy birthday urmila matondkar actress wore jackie shroff ganjee in rangeela for song
urmila matondkar birthday: 'रंगीला गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर 4 फरवरी को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उर्मिला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'मासूम' में काम किया था। 
 
उर्मिला मातोंडकर को रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' से जबरदस्त पहचान मिली थी। साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगीला' में उर्मिला जैकी श्रॉफ और आमिर खान के साथ नजर आई थी। यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी, इसके बाद उर्मिला को रंगीला गर्ल के तौर पर पहचाना जाने लगा। 
 
उर्मिला मातोंडकर ने इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था। उर्मिला ने फिल्म रंगीला का किस्सा साझा करते हुए बताया था कि फिल्म के सुपरहिट गाने 'तन्हा तन्हा' में उन्होंने समंदर की लहरों पर भागते हुए व्हाइट ड्रेस पहनी थी। वो दरअसल जैकी श्रॉफ की बनियान थी।
 
 
हालांकि शुरुआत में उर्मिला को ये थोड़ा अजीब लगा था लेकिन फिर वो इसके लिए तैयार हो गईं। फिल्म के मेकर्स ने कास्ट को पहले ही बताया था कि गाना इस तरह शूट होगा कि वो किसी भी तरह से कॉपी ना हो। सब कुछ ऑरिजिनल आइडिया के साथ फिल्माया जाएगा जिसके बाद खुद जैकी श्रॉफ ने ये आइडिया दिया था कि उर्मिला को उनकी बनियान पहन लेनी चाहिए।
 
इस गाने में उर्मिला मातोंडकर समंदर किनारे एक लॉन्ग बनियान पहने दौड़ती नजर आती हैं। यह फिल्म इतनी हिट हुई कि इसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भी दिखाया गया। इस फिल्म को उस साल 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
Poonam Pandey को भारी पड़ा मौत की झूठी खबर फैलाना, दर्ज हुई शिकायत