Poonam Pandey को भारी पड़ा मौत की झूठी खबर फैलाना, दर्ज हुई शिकायत
पूनम पांडे ने खुद वीडियो पोस्ट करके खुलासा किया था कि वह जिंदा है
Poonam Pandey complaint: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। 2 फरवरी को एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी टीम ने एक पोस्ट शेयर करके बताया कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम का निधन हो गया है। हालांकि वक्त बीतने के साथ-साथ पूनम पांडे की मौत की खबर मिस्ट्री बनती जा रही थी।
इसके बाद 3 फरवरी को पूनम पांडे ने खुद वीडियो पोस्ट करके खुलासा किया कि वह जिंदा है। पूनम पांडे का कहना था कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी मौत की फर्जी खबर फैलाई थी। हालांकि पूनम पांडे के इस भद्दे मजाक से हर कोई गुस्सा है। सभी पूनम की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
वहीं अब इस तरह का भद्दा मजाक करने पर एक एडवोकेट ने पूनम पांडे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पूनम की मैनेजर निकिता शर्मा और एजेंसी Hautterfly के खिलाफ आईपीसी की धारा 417, 420, 120B, 34 के तहत एफआईआर करने की मांग की है।
पूनम पांडे के इस पब्लिसिटी स्टंट से नाराज होकर 'ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन' ने भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस में शिकायत की है। एसोसिएशन ने मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को पत्र लिखकर पूनम पांडे की करतूत पर नाराजगी जताई है।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने अपने पत्र में लिखा, मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से निधन की फर्जी खबर से भारतीय फिल्म जगत सदमे में आ गया था। पूनम पांडे ने पब्लिसिटी स्टंट के लिए यह फर्जी खबर गढ़ी थी। इस फर्जी खबर ने सभी भारतीयों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाई, जिन्होंने उन्होंने श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने लिखा, आपसे अनुरोध है कि पीआर पब्लिसिटी के लिए फर्जी खबर फैलाने के जुर्म में पूनम पांडे और उनके मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेना जरूरी है, ताकि इस तरह की फर्जी खबरें कोई फैलाने की हिम्मत न कर सके। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की सस्ती पब्लिसिटी स्वीकार नहीं है।