वाशिंगटन डीसी पुलिस ने कहा, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के कैपिटोल परिसर में हंगामे की घटना में चार लोगों की मौत। एक महिला को पुलिस ने गोली मारी, तीन की गंभीर हालत में मौत हुई।
बुधवार को कांग्रेस के सदस्य इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती कर रहे थे, इसी दौरान बड़ी संख्या में ट्रंप के समर्थक सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए कैपिटोल बिल्डिंग में घुस गए। पुलिस को इन प्रदर्शनकारियों को काबू करने में काफी मश्क्कत का सामना करना पड़ा।
इन हालात में प्रतिनिध सभा और सीनेट तथा पूरे कैपिटोल को बंद कर दिया गया। उपराष्ट्रपति माइक पेंस और सांसदों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
ALSO READ:
ट्रंप ने नहीं मानी हार, यूएस कैपिटोल में लॉक्ड डाउन, पुलिस और ट्रंप समर्थकों के बीच झड़प
ट्रंप ने नहीं मानी हार, यूएस कैपिटोल में लॉक्ड डाउन, पुलिस और ट्रंप समर्थकों के बीच झड़प
समाचार चैनल सीएनएन ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता के हवाले से एक खबर में कहा कि एक महिला जिसे गोली मारी गई थी उसकी मौत हो गई है। प्रदर्शनकारियों के हमले में कई अधिकारी घायल हो गए हैं।
बिगड़ते हालात के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कर्फ्यू लगा दिया गया। लेकिन बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर उतर आए। |