शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Volodymyr Zelensky gave this statement on Donald Trump's comment
Last Modified: कीव , बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (19:57 IST)

डोनाल्ड ट्रंप की टिप्‍पणी पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिया यह बयान

Volodymyr Zelensky
Volodymyr Zelensky News : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस द्वारा उपलब्ध कराई गई गलत सूचना पर भरोसा कर रहे हैं। जेलेंस्की का यह बयान ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन के नेता की लोकप्रियता में कमी आई है। ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की की लोकप्रियता रेटिंग 4 प्रतिशत है। जेलेंस्की की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई, जब वह यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग के साथ कीव में बैठक करने वाले हैं।
 
जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव में एक सवाल के जवाब में कहा, हमने यह गलत सूचना देखी है। हम समझते हैं कि यह रूस ने फैलाई है। उन्होंने कहा कि ट्रंप इस गलत सूचना पर भरोसा कर रहे हैं। ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि यूक्रेन को यूक्रेनी संविधान के अनुसार चुनाव कराना चाहिए, जो युद्ध और उसके परिणामस्वरूप मार्शल लॉ लागू होने के कारण स्थगित कर दिए गए थे।
जेलेंस्की की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई, जब वह यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग के साथ कीव में बैठक करने वाले हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
LIVE: रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री