• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US warns China on South China Sea
Written By
Last Modified: उलान बटोर , रविवार, 5 जून 2016 (11:20 IST)

दक्षिण चीन सागर पर अमेरिका ने चीन को चेताया

दक्षिण चीन सागर पर अमेरिका ने चीन को चेताया - US warns China on South China Sea
उलान बटोर। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीन अगर वायु रक्षा क्षेत्र स्थापित करता है तो यह उकसाने वाली और अस्थिर करने वाली कार्रवाई होगी तथा ऐसा करने से चीन और अन्य देशों के बीच तनाव बढ़ेगा।
 
उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई द्वीप और समुद्री दावा कूटनीति के विवाद को हल करने के चीन की प्रतिबद्धता पर शक पैदा करेगी।
 
कैरी ने कहा कि अमेरिका प्रतिस्पर्धी दावों का पक्ष नहीं लेता है तथा किसी भी देश को संसाधन संपन्न क्षेत्र का सैन्यकरण करने के लिए एकतरफा आगे नहीं बढ़ना चाहिए।
 
कैरी ने मंगोलिया की यात्रा के दौरान उक्त बाते कही। वे वार्षिक अमेरिका-चीन रणनीतिक और आर्थिक वार्ता के लिए रविवार को बाद में चीन की यात्रा करेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
तुम्हारे आंगन का पेड़ हूं...तुम सुन रहे हो ना?