अमेरिकी कब्जे के बाद कैसा होगा गाजा?
US President Donald Trump News : संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक असाधारण पुनर्विकास योजना के तहत अन्यत्र फिलिस्तीनियों को बसाने के बाद गाजा पर कब्जा करेगा और उसका मालिक होगा। गाजा के पुनर्विकास योजना की घोषणा करते हुए ट्रंप ने सुझाव दिया कि अमेरिका इस क्षेत्र पर दीर्घकालिक स्वामित्व की स्थिति लेगा। उन्होंने दावा किया कि इससे यह क्षेत्र मध्य पूर्व का रिवेरा बन सकता है। अमेरिका के कब्जे के बाद पूरे गाजा पट्टी को दोबारा विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित किया जाएगा।
खबरों के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक असाधारण पुनर्विकास योजना के तहत अन्यत्र फिलिस्तीनियों को बसाने के बाद गाजा पर कब्जा करेगा और उसका मालिक होगा। गाजा के पुनर्विकास योजना की घोषणा करते हुए ट्रंप ने सुझाव दिया कि अमेरिका इस क्षेत्र पर दीर्घकालिक स्वामित्व की स्थिति लेगा। रेलवे, सड़क और बंदरगाहों का विकास किया जाएगा।
ट्रंप का मानना है कि यह आधुनिक शहर दुनियाभर के लोगों को अपनी और खींचेगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और हम इस पर अपना अधिकार करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन नष्ट हो चुकी इमारतों को हटाने और खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को नष्ट करने की जिम्मेदारी लेगा।
ट्रंप ने कहा कि मैंने जिन लोगों से बात की, वे सभी इस विचार से खुश हैं कि अमेरिका उस जमीन का मालिकाना हक हासिल कर ले, उसे विकसित करे और हजारों नौकरियां पैदा करे, जो कि शानदार होगा। नेतन्याहू ने भी ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा, वह उस भूमि के लिए एक अलग भविष्य देखते हैं जो इतने सारे आतंकवाद, हमलों, परीक्षणों और सारे कष्टों का केंद्र रहा है।
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा का एक ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में जंग से तबाह गाजा को एक रिसॉर्ट जैसा दिखाया गया है, जहां ट्रंप गाजा नाम का एक होटल भी है। यह वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इसमें गाजा को एक समुद्र तटीय शहर के रूप में दिखाया गया है।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉशिंगटन में इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद कहा था कि अमेरिका गाजा पट्टी को अपने कब्जे में ले लेगा और फिलिस्तीनियों को स्थाई रूप से वहां बसाएगा।
Edited By : Chetan Gour