USAID पर क्यों चला डोनाल्ड ट्रंप का बुल्डोजर, 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, क्या है वजह?
US President Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति पद संभालने के बाद लगातार एक्शन में हैं। अब उन्होंने USAID को एक बडी घोषणा की है। एक तरह से उन्होंने USAID पर बुल्डोजर चला दिया है। दरअसल, ट्रंप ने USAID में काम करने वाले 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। जबकि हजारों लोगों को अवकाश दे देने की खबर है।
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में दुनियाभर में अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) के महज कुछ कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी को छुट्टी पर भेजने और अमेरिका में करीब 2000 पदों को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। इससे पहले भी वो इसी तरह का एक फैसला ले चुके हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार प्रशासक कार्यालय द्वारा USAID कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा गया है कि कार्य बल में कमी के तहत लगभग 2000 कर्मचारियों की भी छंटनी की जाएगी।
यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू में हजारों USAID कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की कोशिश के बाद उठाया गया है। तब उन्हें कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एक संघीय न्यायालय ने ट्रंप प्रशासन को USAID को समाप्त करने से रोक दिया था, लेकिन शुक्रवार को फैसला सुनाया कि यह रोक स्थायी नहीं होगी।
एपी के मुताबिक रविवार (23 फरवरी, 2025) रात को भेजे गए नोटिस में महत्वपूर्ण मिशन पर गए कर्मियों और विशेष रूप से नामित कार्यक्रमों कर्मियों को छोड़कर सभी USAID कर्मियों को प्रशासनिक अवकाश पर भेजा गया है। हालांकि, नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि USAID के वे कर्मचारी जो मिशन महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जिम्मेदार हैं, वो निर्णय से प्रभावित नहीं होंगे। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि कितने कर्मचारियों को महत्वपूर्ण माना गया है। अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाला सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) USAID को खत्म करने कोशिश में लगा हुआ है।
Edited By: Navin Rangiyal