• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fourth batch of 12 illegal immigrants from America reached Delhi
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (20:41 IST)

अमेरिका से 12 अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था पहुंचा दिल्ली, सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी कर रहे पूछताछ

अमेरिका से 12 अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था पहुंचा दिल्ली, सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी कर रहे पूछताछ - Fourth batch of 12 illegal immigrants from America reached Delhi
illegal immigrants case : अमेरिका द्वारा निर्वासित भारत के अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था आज दिल्ली पहुंचा। अमेरिका से पनामा भेजे गए 12 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक विमान रविवार शाम को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इमसें 4 लोग पंजाब के हैं। खास बात यह है कि इस बार इनकों अमेरिका ने खास विमान नहीं बल्कि आम प्लेन से भेजा है। इन सभी से भारतीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। अमेरिका अब तक तीन सैन्य विमानों के जरिए 332 भारतीयों को भारत भेजा है और आज आम विमान से 12 भारतीयों को भेजा है। इस तरह इनकी संख्या 344 हो गई है।

खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुर्सी संभालने के बाद से ही लगातार आक्रामक रवैए में हैं। पूरी दुनिया में निर्वासन नीति और टैरिफ को लेकर चर्चा में हैं। अमेरिका द्वारा निर्वासित भारत के अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था आज दिल्ली पहुंचा। अमेरिका से पनामा भेजे गए 12 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक विमान रविवार शाम को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
इमसें 4 लोग पंजाब के हैं। खास बात यह है कि इस बार इनकों अमेरिका ने खास विमान नहीं बल्कि आम प्लेन से भेजा है। इन सभी से भारतीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।अमेरिका अब तक तीन सैन्य विमानों के जरिए 332 भारतीयों को भारत भेजा है और आज आम विमान से 12 भारतीयों को भेजा है। इस तरह इनकी संख्या 344 हो गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालने के बाद से ही अमेरिकी आव्रजन प्रणाली के कुछ हिस्सों में आमूलचूल परिवर्तन करने का काम शुरू कर दिया है तथा बड़े पैमाने पर निर्वासन का आश्वासन दिया है। अमेरिकी मीडिया की पिछले कुछ दिनों की रिपोर्ट्स को देखा जाए तो सामने आता है कि अमेरिका तीन अलग-अलग देशों से एक समझौता कर चुका है।
इसके तहत अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को पहले दूसरे देश में रखा जा रहा है, जो कि ट्रांजिट पॉइंट के तौर पर तय किया गया है। यह देश निर्वासित प्रवासियों को अपने यहां रखने का जिम्मा उठा रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour