PM मोदी आज से मध्यप्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
Prime Minister Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार यानी आज से मध्यप्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान वे वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे तथा एक अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री भाजपा नेताओं से बातचीत भी करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि वह रविवार को बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर पहुंचेंगे और दोपहर करीब दो बजे बागेश्वर धाम के एक ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे 218 करोड़ रुपए की लागत वाले चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास करेंगे।
एक अधिकारी ने बताया, वह दोपहर करीब 2:35 बजे खजुराहो हवाई अड्डे से भोपाल के लिए रवाना होंगे। शाम को वे भाजपा सांसदों, विधायकों और शीर्ष पदाधिकारियों से बातचीत और एक संगठनात्मक बैठक भी करेंगे। वे रात को राजभवन में रुकेंगे। सोमवार सुबह प्रधानमंत्री भोपाल में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour