गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Two Canadian Sikhs of Indian origin sentenced
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (19:53 IST)

हत्या के मामले में भारतीय मूल के 2 कनाडाई सिखों को 3 साल की सजा

हत्या के मामले में भारतीय मूल के 2 कनाडाई सिखों को 3 साल की सजा - Two Canadian Sikhs of Indian origin sentenced
टोरंटो। ब्रिटिश कोलंबिया में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में भारतीय मूल के 2 कनाडाई सिखों को सजा सुनाई गई। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रयू बाल्डिवन (30) नामक व्यक्ति की 11 नवंबर 2019 को उस वक्त चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह एक बेसमेंट अपार्टमेंट में अपने एक दोस्त के साथ फिल्म देख रहा था।
 
'वेंकुवर सन' की खबर में कहा गया कि ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मार्था एम. डेवलिन ने फैसले में जगपाल सिंह होथी (24) को 3 साल की सजा सुनाई। रिपोर्ट के अनुसार जसमान सिंह बसरन (24) नामक युवक को भी मामले में उसकी भूमिका को लेकर 18 महीने की सशर्त सजा सुनाई गई जिसके तहत वह अपने घर में ही बंद रहेगा। इन लोगों पर संबंधित मामले में गंभीर आरोप नहीं थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
एक्शन बटन, USB-C, बड़ा कैमरा सेंसर, टाइटेनियम बिल्ड, प्रोसेसर और OS जैसे बदलावों के साथ लॉन्च होगा Apple iPhone 15