शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. texas cyclone harvey
Written By
Last Modified: टेक्सास , शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (09:48 IST)

चक्रवाती तूफान 'हार्वे' टेक्सास तट की ओर बढ़ा

चक्रवाती तूफान 'हार्वे' टेक्सास तट की ओर बढ़ा - texas cyclone harvey
टेक्सास। अमेरिकी राष्ट्रीय चक्रवाती तूफान केंद्र ने शुक्रवार को अपने ताजा अपडेट में बताया कि चक्रवाती तूफान 'हार्वे' टेक्सास तट की ओर आगे बढ़ रहा है जिस वजह से केंद्र ने यहां भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
 
तूफान केंद्र के अनुसार भारी बारिश और तेज हवा की वजह से यहां विनाशकारी बाढ़ आने का खतरा बन गया है जिस वजह से यहां जान-माल का नुकसान हो सकता है।
 
चक्रवाती तूफान 'हार्वे' का केंद्र टेक्सास के पोर्ट ओ कोन्नर से 480 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है जिसकी अधिकतम रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। तूफान के आज मध्य टेक्सास तट तक पहुंचने और रिहाइशी इलाकों में आज रात या कल सुबह तक पहुंचने की संभावना है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
राज्यसभा पहुंचे अमित शाह और स्मृति ईरानी, ली शपथ