शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terror threat on French olympic team in Rio
Written By
Last Modified: पेरिस , गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (08:16 IST)

फ्रेंच ओलंपिक टीम पर आतंकी हमले की साजिश का खुलासा

French olympic team
पेरिस। ब्राजील के एक इस्लामिक आतंकवादी ने रियो डी जेनेरो में होने वाले ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल पर हमले की साजिश रची थी। फ्रांस की खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने यह जानकारी दी।
 
सैन्य खुफिया निदेशालय (डीआरएम) के प्रमुख जनरल क्रिस्टोफ़ गोमार्ट ने मई में एक संसदीय आयोग की सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी थी जिसे अब सार्वजनिक किया गया है। फ्रांस में 2015 में आतंकवादी हमलों की सुनवाई की प्रतिलिपि को सार्वजनिक करने के बाद यह बात सामने आई।
 
जनरल गोमार्ट ने बताया कि उन्हें सहयोगी एजेंसी से यह जानकारी मिली थी। हालांकि उन्होंने इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कुंबले गेंदबाजों की मनोदशा समझते हैं : अश्विन