• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. कैपिटल बिल्डिंग के पास से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, बंदूक व कारतूस बरामद
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (10:22 IST)

कैपिटल बिल्डिंग के पास से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, बंदूक व कारतूस बरामद

Capitol Building | कैपिटल बिल्डिंग के पास से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, बंदूक व कारतूस बरामद
वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से असहमति रखने वाले वेस्ट वर्जीनिया के एक व्यक्ति को कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) के पास संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति कैपिटल बिल्डिंग के पास चहलकदमी कर रहा था और उसकी कार से पिस्तौल तथा गोला-बारूद बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
साउथ चार्ल्सटन के डेनिस वारेन वेस्टओवर (71) को बुधवार को हिरासत में लिया गया। उस पर बिना लाइसेंस के पिस्तौल रखने, गोला-बारूद रखने और गैर कानूनी रूप से हथियार रखने का आरोप है।  यूएस कैपिटल पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक अधिकारी ने बुधवार को वॉशिंगटन डीसी में एक चौराहे पर कार खड़ी देखी जबकि कार का चालक पास ही अमेरिकन वेटेरंस डिसेबल्ड फॉर लाइफ मेमोरियल के पास एक सड़क पर टहल रहा था।
 
अदालत में दाखिल पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टओवर कैपिटल बिल्डिंग के घेरे के भीतर नेशनल गार्ड्स के सदस्यों पर चिल्लाया। अदालत में रखे गए रिकॉर्ड के मुताबिक उसने गिरफ्तार करने वाले अधिकारी से कहा कि मैं मेरी कैपिटल बिल्डिंग के पास लगाई गई तारबंदी को देखना चाहता हूं। वेस्टओवर के वाहन के भीतर एक पिस्तौल और 20 राउंड गोलियां मिलीं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने 6 जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग में उत्पात मचाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates : गांव से पहुंचा पानी, फिर भावुक हुए राकेश टिकैत