सैन्य क्षेत्र में सेना की वर्दी में घूम रहा था संदिग्ध, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के महू सैन्य क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सेना की वर्दी में यहां घूमते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सैन्य वर्दी को बगैर अनुमति धारण करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
महू पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप पूरी ने बताया स्थानीय सैन्य अधिकारियों ने मिथुन वर्मा नामक एक आरोपी को सुपुर्द किया है, जिसे आज गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस और सैन्य अधिकारियों द्वारा इस मामले में की गई संयुक्त जांच में फ़िलहाल सेना की वर्दी धारण कर, जन सामान्य को प्रभाव में लेने जैसे तथ्य ही सामने आए हैं। पुलिस ने सैन्य वर्दी को बगैर अनुमति धारण करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
मिथुन ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वो इससे पहले सेना में भर्ती होने के लिए दो-तीन प्रयास कर चुका है। असफल होने के कारण संभवत: लोगों पर प्रभाव जमाने के लिए उसने उक्त कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।(वार्ता)