ट्रंप ने किम को बुलाया हवेली पर, कहा मेलानिया भाभी के हाथ का खाना खिलाएंगे!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मुलाकात आखिर हो ही गई। दो हस्तियों के इस महामिलन में कई बार बाधाएं तो आईं, लेकिन मिले तो फिर ऐसे मिले मानो कुंभ के मेले में बिछड़े दो भाई मिले हों। लगे हाथ बड़े भाई ट्रंप ने किम को अपनी हवेली पर आने न्योता दे दिया, और भाभी मेलानिया के हाथ का सुस्वादु भोजन कराने का वादा कर दिया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर तो इस मुलाकात को लेकर काफी चटखारे लिए जा रहे हैं...
व्हाइट हाउस बुलाने के न्यौते पर किम ने भी ट्रंप को अपनी नार्थ कोरिया की हवेली पर बुला ही लिया, जिस पर ट्रंप का यह था जवाब..
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने राष्ट्रपति ट्रम्प को बताया कि सिंगापुर में जो कुछ भी हो रहा है उस पर दुनिया भर के कई लोग विश्वास नहीं करेंगे क्योंकि मेरे पास इतना कुछ है, तो जवाब में ट्रंप ने भी उन्हें अपनी ताकत दिखाई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरियाई लीडर किम जोंग उन के बीच 'बेहद खास समझौता' साइन हुआ है, हालांकि, यह समझौता क्या है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है...