मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, Kim Jong Un, Lunch, Singapore
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 जून 2018 (11:19 IST)

ट्रंप और किम ने साथ में किया लंच, परोसे गए पश्चिमी और एशियाई व्यंजन

ट्रंप और किम ने साथ में किया लंच, परोसे गए पश्चिमी और एशियाई व्यंजन - Donald Trump, Kim Jong Un, Lunch, Singapore
सिंगापुर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कारियाई नेता किम जोंग उन ने मंगलवार को कामकाजी बातचीत करते हुए दोपहर का भोजन किया, जिसमें उनके लिए पश्चिमी और एशियाई व्यंजन परोसे गए, जिसमें कोरियन स्टफ्ड कुकुंबर और बीफ से लेकर हागेन दाज की आइसक्रीम शामिल थीं।


सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर कापेला होटल में द्विपक्षीय बैठक के बाद ट्रंप और किम अपने सहयोगियों के साथ लंच पर मिले। दोनों नेताओं ने जैसे ही कमरे में प्रवेश किया, उनकी तस्वीरें खींचीं गईं। इस मौके पर ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह एक खूबसूरत तस्वीर चाहते हैं जिसमें वह अच्छे दिखाई दे रहे हों।
दोनों नेता और उनके प्रतिनिधिमंडल एक लंबी सफेद मेज पर एक-दूसरे के सामने बैठ गए। मेज को हरे और सफेद फूलों से सजाया गया था। लंच के पहले दोनों को स्टार्टर परोसा गया। इसमें प्रॉन के कॉकटेल के साथ एवोकाडो सलाद, ग्रीन मैंगो केराबू जिसमें शहद और नींबू की ड्रेसिंग की गई थी, इसके अलावा ऑक्टोपस तथा ओसिओन (कोरियन स्टफ्ड कुकुंबर) जैसे व्यंजन पेश किए गए। (भाषा)