• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pope Francis' health improves
Last Updated :रोम , सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (14:54 IST)

पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार, रात में ली अच्छी नींद

पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार, रात में ली अच्छी नींद - Pope Francis' health improves
Pope Francis' health improves : अस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस (Pope Francis) की सेहत में सुधार हो रहा है और उन्होंने रात में अच्छी नींद ली तथा सोमवार सुबह उन्होंने आराम किया। वेटिकन (Vatican) ने यह जानकारी दी। पोप फ्रांसिस 10 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। वे फेफड़े के जटिल संक्रमण से पीड़ित हैं जिसके कारण उनके गुर्दे में खराबी के शुरुआती चरण के लक्षण दिखने लगे हैं। हालांकि वेटिकन के इस एक वाक्य के इस बयान में यह स्पष्ट नहीं है कि फ्रांसिस (88) सोकर उठे हैं या नहीं?
 
रात अच्छे से गुजरी, पोप ने अच्छी नींद ली : बयान में कहा गया है कि रात अच्छे से गुजरी, पोप ने अच्छी नींद ली और वे आराम कर रहे हैं। रविवार देर रात चिकित्सकों ने बताया था कि खून की जांच से पता चला है कि गुर्दे में खराबी के शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं, लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण में है।ALSO READ: पोप फ्रांसिस अभी भी खतरे से बाहर नहीं, लेकिन प्राणों को संकट नहीं
 
उन्होंने कहा कि फ्रांसिस की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन शनिवार से उन्हें सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं हुई है। उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही थी और रविवार को उन्होंने लोगों से बात भी की तथा उन्होंने प्रार्थना सभा में भाग लिया। चिकित्सकों ने कहा कि फ्रांसिस की बढ़ती उम्र, स्थिति की गंभीरता और पहले से फेफड़े के रोग से पीड़ित होने के कारण उनके स्वास्थ्य की स्थिति खतरनाक बनी हुई है।ALSO READ: पोप की 'होप', फ्रांसिस की एक इच्छा, जो अब तक अपूर्ण ही रही
 
उन्होंने चेतावनी दी कि फ्रांसिस के सामने मुख्य खतरा सेप्सिस है, जो रक्त का एक गंभीर संक्रमण है। वेटिकन द्वारा उपलब्ध कराई गई अब तक की चिकित्सा जानकारी में सेप्सिस की शुरुआत का कोई जिक्र नहीं किया गया है। इससे पहले 2021 में वे रोम के गेमेली अस्पताल में 10 दिन तक भर्ती थे, जब उनके मलाशय का 33 सेंटीमीटर हिस्सा निकाला गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta